पहली नज़र ब्यूरो धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लाये जा रहे देशव्यापी अभियान ‘हर घर तिरंगा’ के तहत शाहपुर अकादमिक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत मुख्यातिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने वहां मौजूद अन्य विशेष अतिथियों के साथ मिलकर पौधरोपण करके की। इस ख़ास मौके पर कुलपति ने सन्देश देते हुए कहा कि आज़ादी के इस अमृत महोत्सव पर यदि सब विद्यार्थी “प्रति विद्यार्थी एक पौधा” लगाने का संकल्प लें, तो हम पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य भी प्राप्त कर सकते हैं I इस कार्य को बढ़ावा देने की दृष्टि से उन्होंने आगामी समय में इस वृक्षारोपण को अकादमिक रूप से क्रेडिट सिस्टम से जोड़ने की भी बात कही I इस कार्यक्रम के मौके पर विभाग द्वारा 22 अप्रैल को मनाये गए विश्व पृथ्वी दिवस में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अव्वल रहे छात्रों को भी सम्मानित किया गया I इस कार्यक्रम के अवसर पर अधिष्ठाता अकादमिक एवं अधिष्ठाता जैविक विज्ञान स्कूल प्रो. प्रदीप कुमार, शाहपुर अकादमिक ब्लॉक के समन्वयक एवं भौतिकी के आचार्य प्रो. भाग चंद चौहान बतौर विशेष अतिथि और अन्य स्कूल के शिक्षक-गण उपस्थित रहे I इस कार्यकम का सफलतापूर्ण आयोजन पर्यावरण विज्ञान विभाग के अधिष्ठाता प्रो. अंबरीश कुमार महाजन, प्रो. दीपक पंत, डॉ. अंकित टंडन, डॉ. अनुराग लिंडा, डॉ. दिलबाग सिंह, विभाग के शोधार्थियों एवं सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गयाI
केंद्रीय विवि में Modi@20 Dreams meet Delivery” विषय पर प्रदर्शनी एवं चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
पहली नजर ब्यूरो धर्मशाला
केंद्र के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के बारे में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से केंद्रीय विवि 28 जुलाई से कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 4 अगस्त को अपराह्न 12:00 बजे से ‘’Modi@20 Dreams meet Delivery” विषय पर प्रदर्शनी एवं चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में यू.जी.सी एवं नैक कार्यकारिणी सदस्य प्रो. नागेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। हि.प्र.के.वि. के पूर्व कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्य वक्ता के तौर पर एवं प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश अविनाश राय खन्ना मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।