पहली नज़र ब्यूरो शिमला
शिमला के रोहड़ू में एक बड़ा हादसा सामने आया है, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू में एक कार खाई में गिरी है, इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है
कार में सवार लोग शादी से घर लौट रहे थे कि इस दौरान आधी रात को रोहडू क्षेत्र के छुपाडी के साथ इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई,सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,शिमला की एसपी मोनिका भुटूंगरू ने हादसे की पुष्टि की है!