dir="auto">
पहली नज़र ब्यूरो कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की अर्शिया स्टेट शतरंज चैंपियन बनी है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने चैंपियन बिटिया को सम्मानित किया। कोच दिनेश ने बताया कि कुनिहार में सोलन चैस एसोसिएशन एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट चैस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर 10 वर्ग में अर्शिया विजेता रही। जम्मू में 26 अप्रैल से 1 मई तक होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में अर्शिया अपने वर्ग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर जीएवी का नाम रोशन करेंगी। कोच ने बताया कि अर्शिया को पहले मैच में बाई मिली थी व दूसरे मैच में नगरोटा की सानवी को हराकर यह खिताब जीता।