पहली नज़र, डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री, जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके कार्यों में हमेशा भारत की बेहतरी का प्रयास रहा।माता वैष्णो देवी की यात्रा को सरल और सुगम बनाने में जगमोहन के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के जरिये लाखों लोगो को जीविका आज मिल रही। ये नजरिया भी जगमोहन का ही था जिसे धरातल पर अमली जामा भी जगमोहन ने ही पहनाया था।