पहली नज़र, कांगड़ा
छींज मेला कमेटी जमानाबाद व अब्दुलापुर की बैठक शिव मंदिर कोटी मोहल्ला में हुई। जिसमें मेले के आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। वहीं कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जमानाबाद, अब्दुल्लापुर मेले को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं मेला स्थल अब्दुल्लापुर में सिर्फ पूजा अर्चना के साथ ही मेले का समापन किया जाएगा। मेला कमेटी के सदस्यों ने पूर्ण रुप से विश्वास दिलाया कि वह सरकार के आदेशों का पालन करेंगे।
इस मौके पर मेला कमेटी जमाना बाद प्रधान फौजा सिंह ,मेला कमेटी प्रधान अब्दुलापुर देशराज चौधरी, महासचिव करतार सिंह, पूर्व प्रधान बबलेश कुमार, सुभाष ओमप्रकाश, अमित, अक्षय, अजय, वीर सिंह, कमलजीत सिंह, बलवीर सिंह, निशांत व मेला कमेटी प्रवक्ता संदीप चौधरी मौजूद रहे।