पहली नज़र, पालमपुर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा का आज डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में निधन हो गया, वे चार दिन से कोरोना पॉजिटिव थी, और आज टांडा अस्पताल में अंतिम सांस ली! शुक्रवार को शांता कुमार का परिवार भी कोरोना संक्रमित हुआ था! इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह शांता कुमार का फोन पर हाल भी जाना था! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जैसे ही पता चला कि वरिष्ठ नेता शांता कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने फोन कर उनका हाल जाना था. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शांता कुमार से बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा! वहीं पालमपुर के घुगघर नाला मंदिर में भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी शैलजा शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया! कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार कम लोगों को ही श्मशान भूमि में जाने की अनुमति मिली। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सहित कुछ अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।