पहली नज़र, धर्मशाला
धर्मशाला में शिल्ला चौक स्थित निजी होटल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष, अधिकारियों और मीडिया के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया। डिनर पार्टी में भाजपा विधायक एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने खूब ठुमके लगाए। कांगड़ा के लोक संगीत की मधुर धुनों पर धवाला खूब झूमे। इस अवसर पर कई अन्य विधायकों ने भी डांस किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी धवाला के डांस पर टेबल थपथपाते नजर आए। पार्टी में मशहूर पहाड़ी गायक करनैल राणा ने लोक संगीत से रंग जमाया। राणा ने जैसे ही पहाड़ी गाना मेरा खिंनु बड़ा उस्ताद गाना शुरू किया, रमेश ध्वाला अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए। धवाला के डांस पर सीएम, नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों ने खूब ठहाके लगाए। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि डॉ. रामलाल मारकंडा, विधायक राकेश सिंघा, चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा समेत अन्य ने भी नाटी डाली।