पहली नजर डेस्क
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और शव जलाने के मामले के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है! मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी भागने के फिराक में थे तभी पुलिस ने उन पर गोली चला दी! बताया जाता है कि यह घटना NH 44 पर हुई है! बताया जा रहा है कि हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपी मारे गए हैं! तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है! बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों आरोपियों को वारदात की जगह ले जा रही थी, जहां से इन चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की! इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया! गौरतलब है कि 29 नवंबर को हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास एक महिला की अधजली लाश मिली थी! महिला की पहचान एक वेटनरी डॉक्टर के तौर पर हुई थी! पुलिस के मुताबिक, महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई, फिर लाश को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया! वारदात में शामिल चारों आरोपियों की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के तौर पर हुई है!
